Rahmat Shah fall early in chase, Isuru Udana strikes, Good length delivery pitching in middle and moving away from the batsman, Rahmat pokes his bat out and gets a thick outside-edge, the ball carries at a nice height for Mathews at first slip.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानी टीम ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर लसिथ मलिंगा ने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद (7) को करुणारत्ने के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। पहले विकेट के लिए जजई और शहजाद के बीच 34 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद 7.5 ओवर में अफगानिस्तान को रहमत शाह (2) के रूप में दूसरा झटका लगा। उदाना ने उन्हें मैथ्यूज के हाथों कैच आउट कराया।
#WorldCup2019 #AFGvsSL #RahmatShah #IsuruUdana